जींद : साढ़े पचास क्विटल गोवंश खाल के साथ तीन गिरफ्तार

हाइवे पर पलटी गाड़ी से गोवंश की खाल को जेसीबी से उठाते हुए।

जींद, 27 नवंबर (Crimes Of India) । गांव झांज कलां के निकट सदर थाना Police ने पलटी पिकअप गाड़ी से साढ़े पचास क्विंटल गोवंश खाल को बरामद किया है। आरोपितों से जब गोवंश खाल से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहे। Police ने पिकअप सवार तीन लोगो के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गोवंश खाल को बहादुरगढ़ से जालंधर ले जाया जा रहा था।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि गांव झांज कलां के निकट बीती देर रात एक गोवंश खाल से लोडिड पिकअप गाडी टायर फटने से पलट गई।

खाल सड़क पर बिखर गई। राहगीरों से सूचना पाकर सदर थाना Police मौके पर पहुंच गई और पिकअप समेत गोवंश खाल को कब्जे में ले लिया। जिसका वजन लगभग साढ़े पचास क्विंटल पाया गया। पिकअप सवार लोगों की पहचान गांव आलु अरख पंजाब निवासी किरणजीत, टीबी मोहल्ला पटियाला पंजाब निवासी गुरमत तथा विक्रम के रूप में हुई। Police पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने बहादुगढ़ हाडा रोड़ी की ठेका लिया हुआ है।

मृत पशुओं की खाल को जालंधर ले जाया जा रहा है। सदर थाना Police ने तीनों आरोपितों के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next