जींद : हैरोइन के साथ कार सवार तीन तस्कर गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में नशा तस्कर।

जींद, 8 नवंबर (Crimes Of India) । चमेला कालाेनी नरवाना से सीआईए स्टाफ ने कार सवार तीन युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 15.50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। शहर थाना नरवाना Police ने पकड़े गए तीनों नशा तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police तीनों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि तीन नशा तस्कर चमेला कालानी नरवाना में आए हुए हैं। जो नशा लेकर कार से बाईपास की तरफ आएंगें। सूचना के आधार पर Police कर्मियो ने मितासो स्कूल के निकट आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद चमेला कालोनी की तरफ से कार आई।

Police कर्मियों ने कार को रूकवा कर उसमें सवार लोगों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से हैरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 15.50 ग्राम पाया गया। Police पूछताछ में कार सवार युवकों की पहचान खेड़ी जट्ट झज्जर निवासी अमित, सुमित तथा गांव बरौणा निवासी हरेंद्र के रूप मे हुई। शहर थाना नरवाना Police ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि हैरोइन के साथ पकड़े गए तीनों युवकों से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bike-rider-injured-in-collision-with-roadways-bus-on-jaunpur-highway-bullet-burns-to-ashes-with-explosion/"class="relpost-block-single" >

जौनपुर हाईवे पर राेडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, धमाके के साथ बुलेट जलकर खाक

शादी का झांसा देकर मकान मालिक ने युवती के साथ किया Rape

दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर दो विवाहिताओं को घर से निकाला

Leave a Comment

Read Next