जींद : पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में दोनों आरोपित।

जींद, 8 नवंबर (Crimes Of India) । उचाना खंड के गांव बड़ौदा के निकट एसटीएफ हिसार ईकाई ने दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से दो पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उचाना थाना Police ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police दोनों से असलहा के बारे में पूछताछ कर रही है।

शनिवार को जानकारी देते हुए एसटीएफ ईकाई हिसार उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हिसार एसटीएफ कर्मी गांव खटकड़ से नरवाना रोड पर गश्त कर रहे थे। गांव बडौदा के निकट रजबाहे पर खड़े युवक Police पार्टी को देख कर भागने लगे। Police कर्मियों ने पीछा कर दोनों युवकों को काबू कर लिया। जब पहले युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसकी पहचान गोहाना निवासी रोबिन की के रूप में हुई। जबकि दूसरे युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

युवक की पहचान गांव शेरपुरा जिला आजमगढ़ यूपी निवासी गौरव के रूप में हुई। उचाना थाना Police ने रोबिन तथा गौरव के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। उचाना थाना प्रभारी दिलबाग ने बताया कि असलहाधारी दोनों युवकों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपितों से असलहा के बारे में पूछताछ की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next