जींद : हेरोइन व गांजा पत्ती के साथ महिला समेत दो काबू

Police  गिरफ्त में महिला।

जींद, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । अलग-अलग स्थानों से जिला Police ने महिला समेत दो लोगों को काबू कर व्यक्ति के कब्जे से 6.75 ग्राम हेरोइन तथा 764 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। संबंधित थाना Police ने पकड़ी गई महिला तथा व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

सीआईए सफीदो के इंचार्ज जलोरा सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव पाजू कलां बस अड्डे पर एक युवक नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।

सूचना के आधार पर Police ने कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 6.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। Police पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान असंध निवासी सचिन के रूप में हुई। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ का सूचना मिली थी कि रुपया चौक पर महिला नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों को इंतजार कर रही है। सूचना के आधार पर Police ने कार्रवाई करते हुए महिला को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 764 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। Police पूछताछ में महिला की पहचान अपराही मोहल्ला निवासी पाली के रूप में हुई। संबंधित थाना Police ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next