जेएनवी विश्वविद्यालय नया परिसर : छात्रनेता और दो अन्य छात्र हॉस्टल में घुसकर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 30 सितम्बर (Crimes Of India News) । शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने एक छात्र नेता पर कमरों में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पीडि़त छात्रों का आरोप है कि भाजपा के एक कार्यक्रम में जाने से मना करने पर उनके साथ मारपीट गई। इस मामले में एक छात्र को Hospital में भर्ती करवाया गया। पीडि़त छात्र ने एक छात्र नेता और उसके साथियों के खिलाफ भगत की कोठी थाने में मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया। Police ने मामला दर्ज करते हुए छात्रनेता और उसके दो साथियों को Arrested किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उन्हें शांतिभंग में पकड़ा गया है।

आरोपित छात्र नेता का कहना था कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र आपस में लड़े थे, मारपीट से उनका कोई लेना-देना नहीं। वे भी क्रॉस केस दर्ज करवाएंगे।

इधर मंगलवार सुबह जेएनवीयू नया परिसर के गेट के बाहर छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग रखी। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भगत की कोठी Police वहां पहुंची।

भगत की कोठी Police के अनुसार छात्रनेता लिलिया मेड़ता सिटी नागौर के राजबीरसिंह बांता पुत्र रामकिशोर, बासनी सेजा गोटन नागौर निवासी सूरज ताडा पुत्र गुदाराम जाट एवं बछवास मेड़ता रोड नागौर निवासी प्रदीप बिशु पुत्र कैलाश जाट को हिरासत में लिया गया है।

एसएफआई नेता और दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रदेश संयोजक एडवोकेट किशन खुडिवाल ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई। कमरों में तोडफ़ोड़ की गई। इसे सहन नहीं किया जाएगा। Police को इसमें कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।

पीड़ित छात्रों की ओर से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें छात्रनेता व उसके साथियों पर जबरदस्ती हॉस्टल के कमरों में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करने और तोडफ़ोड़ का आरोप लगाया गया है।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next