
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद जिले की थाना भोजपुर Police ने गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना भोजपुर क्षेत्र के मौहल्ला गुलाब बाडी निवासी जुनैद पुत्र भूरा को गुरुवार को Arrested कर लिया। Arrested आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना भोजपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि Arrested युवक जुनैद ने संगठित गिरोह बना रखा है, जो गोवंशीय पशुओं का अवैध रूप से परिवहन, तस्करी, गोवध कर अवैध रूप से आर्थिक, भौतिक, लाभ कमाता है। इसके कृत्य से समाज के लोगों में भय व्याप्त है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

