विद्युत विभाग का कनिष्ठ अभियंता ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

विद्युत विभाग का कनिष्ठ अभियंता ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 12 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सीकर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बस्सी तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया। यह रिश्वत प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज में मांगी गई थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उससे प्रधान मंत्री सुर्य घर योजना के तहत सोलर मीटर जारी करने की एवज कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी की सीकर टीम के अतिरिक्त Police अधीक्षक विजय कुमार ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी को ढाई हजार रुपये बतौर रिश्वत राशि लेते Arrested किया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next