जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोंक टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति अलीगढ़ जिला टोंक के जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए संविदाकर्मी ) विक्रम कुमावत को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की टोंक टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी का नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वर्ष 2022-2023 में खेत पर मेडबन्दी, तालाब की पाल मिट्टी बालना, बागवानी, पशु आश्रय निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ था। जिसमे से कुछ कार्य हो चुका है तथा कुछ कार्य शेष है। 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक हुये कार्य की गस्टरोल भरी जा चुकी थी। लेकिन जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए संविदाकर्मी ) विक्रम कुमावत की ओर से माप पुस्तिका (एम.बी.) भरने की एवज में 18 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर तीन अक्टूबर को सत्यापन के दौरान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा 18 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर परिवादी द्वारा कम करने की कहने पर 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जाकर रिश्वत देने पर परिवादी का काम करने के लिए कहा।

जिस पर टीएलओ के अतिरिक्त Police अधीक्षक झाबर मल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए संविदा कर्मी ) विक्रम कुमावत 15 हजार रुपये की रिश्वत प्राप्त कर परिवादी को खर्च के लिए 500 रुपये रिश्वत राशि में से लौटाते हुए Arrested किया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/pickup-hits-police-prv-vehicle-constable-injured/"class="relpost-block-single" >

पिकअप ने Police पीआरवी गाड़ी काे मारी टक्कर, सिपाही घायल

हर्ष Firing करने पर दरोगा ने दर्ज कराई रिपोर्ट

औरैया Police ने दो साइबर अपराधियों को पकड़ा, एक बाल अपचारी भी शामिल

Leave a Comment

Read Next