जूटमिल पुलिस ने फरार गांजा तस्कर को पकड़ा, एनडीपीएस मामले में कोर्ट में पेशकर भेजा जेल

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जूटमिल Police ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को Arrested कर लिया है। पकड़े गए आरोपित सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) निवासी छातामुड़ा संत विनोबा नगर है, जिसे Police ने हिरासत में लेकर आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि 25 अगस्त की शाम Police ने गुप्त सूचना पर गढ़उमरिया मेन रोड में घेराबंदी कर ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपिताें में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) पिता स्व. पिताम्बर सिंह राजपूत निवासी बांझीनपाली थाना जूटमिल और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। दोनों के कब्जे से एक किलो 558 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 15 हजार रुपये), होंडा साइन Motorcycle क्रमांक सीजी-13-एएम-7231 (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) तथा दो मोबाइल फोन (वीवो और रियलमी नारजो) बरामद किए गए थे।

पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे फरार आरोपित सुलेमान लकड़ा के साथ मिलकर ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लाकर रायगढ़ क्षेत्र में बिक्री करते हैं। इस मामले में जूटमिल Police ने अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 20(बी), 29 NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा था, जबकि मुख्य आरोपित सुलेमान लकड़ा घटना के बाद से फरार था।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में Police टीम लगातार फरार आरोपित की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर आज शनिवार को घेराबंदी कर Police ने सुलेमान लकड़ा को दबोच लिया। Police ने आरोपित के खिलाफ NDPS ACT के तहत प्रतिवेदन तैयार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और नगर Police अधीक्षक मयंक मिश्रा के पर्यवेक्षण में जूटमिल Police की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार पर फिर एक बार सख्त प्रहार किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-a-young-man-with-his-hands-and-legs-tied-was-found-in-a-garbage-heap-in-lucknow/"class="relpost-block-single" >

(संसाेधित) लखनऊ: कूड़े के ढेर में हाथ पैर बंधा युवक का शव बाेरे में मिला

(अपडेट) दिवाली की रात व्यापारी और मुनीम की Murder से सनसनी

फकिराग्राम में Police की कार्रवाई, दो जुआरी Arrested

Leave a Comment

Read Next