कबीरधाम: अवैध शराब बेचते दो आरोप‍ित गिरफ्तार, छह पेटी शराब जब्त

अवैध शराब बेचते आरोप‍ित Arrested

कबीरधाम, 2 अक्‍टूबर (Crimes Of India News) । जिले में गांधी जयंती और विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को शासन की ओर से शुष्‍क द‍िवस घोषित किया गया था। इसी दिन थाना कुंडा Police ने ग्राम डाबरी, कोसमतरा रोड में अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहे दो आरोपितों को Arrested किया गया है।

Police ने आरोपितों के पास से करीब 23 हजार रुपये कीमत की 6 पेटी अवैध शराब और एक माेटरसाइकिल जब्त की। पंडरिया एसडीओपी भूपत धनेश्वरी ने बताया कि, आरोप‍ित भास्कर भास्कर (24) और सुमन दिवाकर (32) ग्राम डबरी थाना कुंडा के निवासी हैं। दोनों ने पहले से शराब खरीदकर छिपा रखी थी और शुष्‍क द‍िवस के दिन ऊँचे दामों पर बेचने के लिए परिवहन कर रहे थे। Police की त्वरित कार्रवाई से आरोपितों को मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

—————

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Leave a Comment

Read Next