
फिरोजाबाद, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को कलियुगी पुत्र ने फावड़ा से प्रहार कर मां की Murder कर दी। Police ने मृतका के शव को Post Mortem के लिए भिजवाया है और Murder रोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव बोहरनपुर निवासी मिथलेश का मंगलवार को पुत्र हर्ष से विवाद हो गया। आरोप है कि पुत्र हर्ष ने मां मिथलेश पर फावड़े से प्रहार कर दिया। मिथलेश के सिर में फावड़ा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गया। वहीं गंभीर रूप से घायल मिथलेश की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतका के भतीजे आकाश ने सूचना डायल 112 पर Police को दी। सूचना मिलते ही Police के आलाधिकारी व थाना नारखी Police भी मौके पर पहुंच गई। Police ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतका के शव को Post Mortem के लिए जिला Hospital भिजवाया है। मृतका के परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। Police ने तहरीर पर Trial दर्ज किया है। Police ने Murder रोपी हर्ष की तलाश के लिए Police टीमों का गठन किया है।
इस सम्बन्ध में अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मिथलेश पर उसके ही पुत्र हर्ष ने फावड़ा प्रहार किया है। गंभीर रूप से घायल मिथलेश की मृत्यु हुई है। इसमें Trial दर्ज कर लिया गया है। आरोपित हर्ष की तलाश में Police टीम का गठन किया गया है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद सामने आया है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

