
धर्मशाला, 24 नवंबर (Crimes Of India) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गगल Police थाना की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान दो युवकों को 9.78 ग्राम चिट्टे के साथ Arrested किया है। Police टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के तहत इस मामले में निखिल पुत्र जनमेल सिंह गांव पलवाला डाकखाना दरगेला तहसील शाहपुर जिला कांगडा उम्र 31 वर्ष तथा अभिनन्दन शर्मा पुत्र संजय कुमार गांव व डाकखाना डोहब तहसील शाहपुर जिला कांगडा उम्र 25 साल को Arrested किया है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध Police थाना गगल में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपी पिछले लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर Police की निगरानी में थे। बीती देर रात्रि जब जिला कांगड़ा Police की विशेष टीम गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि बरसवाकड नजदीक शनि मन्दिर के प्रांगण में लोहे के बैंच पर उपरोक्त आरोपी बैठे हैं जिन्होंने पिट्ठू बैग में चिट्टा चिट्टा रखा है तथा बेचने की फिराक में हैं। जिस पर जिला Police की विशेष टीम द्वारा नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 9.78 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

