कानपुर: 42 लाख की ठगी करने वाला अपराधी देहरादून से गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में शातिर ठग

कानपुर, 01 दिसंबर (Crimes Of India) । जिले की कोतवाली Police ने 42 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले शातिर Criminal को Arrested किया है। थाने में दर्ज मुकदमे में फरार Criminal कई महीनों से Police को चकमा देकर फरारी काट रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। Police को मिले इनपुट के आधार पर उसे देहरादून से Arrested कर लिया गया।

एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्कर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली में 420 के तहत दर्ज एक मुकदमे में 42 लाख 29 हजार 600 रुपये की ठगी करने वाला Criminal नरेन्द्र नाथ सोनी लंबे समय से फरार चल रहा था। वह फर्जी तरीके से लोगों के पैसे लेकर गायब हो गया था। Police की कई टीमों ने लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन Criminal बार-बार लोकेशन बदलकर Police से बचता रहा । वह दिल्ली, हरिद्वार से होते हुए देहरादून तक जा पहुंचा। इसके बाद Police आयुक्त के निर्देश पर एक विशेष टीम उसका पीछा करती हुई उत्तराखंड-हरिद्वार और फिर देहरादून पहुंची। आखिरकार Police ने देहरादून के डिफेंस एंक्लेव गेट के पास से Criminal को Arrested कर लिया। पकड़ा गया बदमाश रविन्द्र नाथ सोनी दिल्ली का रहने वाला है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।———

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next