
जयपुर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । जवाहर सर्किल थाना इलाके में अज्ञात कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया और मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपए व गहने लूट लिए। अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित युवक को छोड़ने की एवज में बीस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। काफी देर इधर-उधर घुमाने के बाद अज्ञात कार सवार बदमाश पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर उसे शहर से 65 किलोमीटर दूर ले गए और चलती कार से उसे धक्का देकर जंगलों में फेंक कर फरार हो गए। आरोपितों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित जैसे-तैसे Police के पास पहुंचा और मामले की जानकारी Police को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। Police ने अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ लूट और अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एएसआई रामराज ने बताया कि दूदू निवासी जगदीश सिंह (38) ने मामला दर्ज कराया है कि 5 नवंबर की देर शाम वो अपने घर लौटने के लिए दुर्गापुरा में बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी ओर लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद कार में सवार चारों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और अपहरण कर उसे निवाई ले गए। निवाई में सुनसान जगह पर ले जाने के बाद बदमाशों ने पीड़ित के हाथ-पैर बांध दिए और बीस लाख रुपये फिरौती की मांग करने लगे। मारपीट करते हुए बदमाशों ने डेढ लाख रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर करवा लिए और पहनी हुई सोने की अंगूठी, चांदी का कड़ा और डेबिट कार्ड छिन लिया। काफी हाथाजोड़ी करने के बाद कार सवार बदमाशों ने पीड़ित के हाथ पैर और मुंह बांध कर चलती कार से उसे नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने राहगीरों की मदद से खुद को खुलवाया और थाने पहुंच मामले की जानकारी Police को दी। Police ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
—————
(Crimes Of India)

