महिला से शादी करने के लिए बच्चे का किया अपहरण, मुरादाबाद से आराेपित गिरफ्तार

महिला से शादी करने के लिए बच्चे का किया अपहरण में पकड़े गए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार को हुई ढ़ाई साल के बच्चे के अपहरण की वारदात को Police ने तेजी से सुलझाते हुए आरोपित को मुरादाबाद (उप्र) से Arrested किया है। आरोपित एक घुमंतू (वागाबॉन्ड) है, जो पिछले एक साल से बच्चे की मां पर शादी का दबाव बना रहा था। शादी से मना करने पर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। Police मासूम को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है।

उत्तरी जिले के Police उपायुक्त राजा बंथिया ने शनिवार को बताया कि दो दिसंबर को कश्मीरी गेट थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने अपने ढ़ाई वर्षीय बेटे के अपहरण की सूचना दी। शिकायतकर्ता महिला खजूरी खास की रहने वाली है और हर मंगलवार यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ पर खाने-पीने की चीजे बेचती है। पूछताछ में महिला ने बताया कि इलाके का एक घुमंतू युवक वसीम पिछले एक साल से उससे शादी करने का दबाव डाल रहा था। घटना वाले दिन महिला और वसीम के बीच बहस हुई। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाकर पार्क में खेल रहे उसके छोटे बच्चे को उठा लिया और फरार हो गया। महिला के बयान पर Police ने Trial दर्ज किया। Police उपायुक्त ने बताया कि Police टीम की तेज़ी तकनीक नहीं चली, तो ज़मीनी तरीके अपनाए गए, क्योंकि आरोपित के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। अतः टेक्निकल सर्विलांस संभव नहीं था। इसके बाद Police ने ह्यूमन इंटेलिजेंस पर काम किया। जांच में पता चला कि आरोपित की बहन मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के गढ़ी सलेमपुर में रहती है। Police ने तुरंत एक टीम भेजी। Police टीम तीन दिसंबर की रात मुरादाबाद पहुंची और वहां आरोपित की बहन के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वसीम से बच्चे काे बरामद किया गया। बच्चा सुरक्षित था और तुरंत Police टीम द्वारा देखभाल की गई। बाद में उसे उसकी मां को सौंप दिया गया।

Police उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में आरोपित वसीम (36) ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से उमरी गांव जिला मुरादाबाद का रहने वाला है। वह कश्मीरी गेट के यमुना बाज़ार इलाके में फुटपाथ पर रहता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोपित ने बताया कि पिछले एक साल से महिला को शादी के लिए वह बोल रहा था। महिला के इनकार करने पर उसपर दबाव बनाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया। आरोपित बच्चे को लेकर वह पहले आनंद विहार गया और फिर बस से मुरादाबाद पहुंचा। जांच में पता चला है कि वसीम पहले भी कोतवाली और कश्मीरी गेट थाने में चोरी और स्नैचिंग के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है।

—————

(Crimes Of India) / कुमार अश्वनी

Leave a Comment

Read Next