शादी के पहले दो बहनों के अपहरण से मचा हड़कम्प

मौदहा कोतवाली

हमीरपुर, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में दो बहनों के अपहरण से जहां पूरे गांव में हड़कम्प मच गया, वहीं आरोपितों की Arrested ी नहीं होने से Police महकमें में सवालिया निशान लगना शुरू हो गए हैं।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहरका निवासी गंगादीन पुत्र राजाराम ने रविवार को कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते सोलह नवम्बर की रात जब सब लोग सो रहे थे, तभी गांव के प्रेम नारायण पुत्र ईश्वरी दीन और नितेश पुत्र चुनूबाद ने उनकी लड़कियों रिंकी और निराशा काे डरा धमका कर अपहरण कर लिया। पीड़ित ने बताया कि इस काम में उनके परिजनों और सहयोगियों का भी हाथ है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उनकी पुत्रियों की Murder की जा सकती है।

पीड़ित की तहरीर पर Police ने दोनों नामजद आरोपितों सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन घटना के एक सप्ताह बीतने पर भी आरोपितों की Arrested ी नहीं होना Police की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी है।

इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को Arrested कर अपहृत युवतियों को बरामद कर लिया जाएगा। जबकि आगामी 29 नवम्बर को दोनों युवतियों की शादी होनी है। जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sensation-after-dead-body-found-in-water-tank-in-paonta-sahib-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

पांवटा साहिब में पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी, Police जांच में जुटी

किशोरी से Rape में फरार आरोपित Arrested

इटावा: मुठभेड़ में चार बदमाश Arrested

Leave a Comment

Read Next