सिर फोड़कर युवक की हत्या कर शव फैंका

सिर फोड़कर युवक की Murder  कर शव फैंका !

जयपुर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विद्याधर नगर थाना इलाके में Murder कर एक युवक का शव फेंकने का मामला सामने आया है। स्कूटी पर Murder रे लाश को रोड किनारे फेंक फरार हो गए। Police ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीमकी मदद से सबूत जुटाए। Police ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया Hospital की मोर्चरी में रखवाया है। Police प्रथमदृष्टया जांच में सिर फोड़कर युवक की Murder करना प्रतीत होता है। शव को ठिकाने लगाने के बाद हथेली में ड्रग्स व इंजेक्शन रखना सामने आया है। फिलहाल Police मामले की जांच पडताल में जुटी है।

सहायक Police आयुक्त (एसीपी शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा ने बताया कि विद्याधर नगर के अम्बाबाड़ी में एक पार्क के बाहर रोड किनारे युवक की लाश पड़ी मिली थी। युवक के सिर से खून बह रहा था और उसकी हथेली में ड्रग्स की शीशी और इंजेक्शन भी रखा हुआ था। जिस पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव पड़े देखकर Police को सूचना दी। Police ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। लहूलुहान हालत में मिले शव की पहचान के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए कांवटिया Hospital की मोर्चरी में भिजवाया।

Police ने वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में स्कूटी पर दो व्यक्ति लाश को लेकर जाते दिखाई दिए। जो 20 अक्टूबर सोमवार की सुबह स्कूटी सवार दो व्यक्ति लाश को बीच में रखकर लाए थे। पार्क के बाहर रोड किनारे लाश को पटक कर उसके हाथ में ड्रग्स की शीशी और इंजेक्शन रखकर फरार हो गए। Police जांच में मृतक के सिर में चोट लगना सामने आया है। चोट लगने के कारण ही सिर से खून बहता मिला। किसी दूसरी जगह युवक की मौत के बाद शव को यहां फेंक कर ठिकाने लगाया गया है। मृतक की उम्र 25 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ड्रग्स के ओवरडोज से भी मौत हो सकती है। हालांकि, Post Mortem रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youth-shot-dead-in-ghaziabad-wife-and-her-friend-accused/"class="relpost-block-single" >

गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर Murder , पत्नी और उसके दोस्त पर आरोप

बरेली : फरीदपुर झाड़ियों में महिला का शव मिला

सिरसा: भ्रष्टाचार में संलिप्त दो Police कर्मचारी Arrested

Leave a Comment

Read Next