युवक की गर्दन पर चाकू से हमला,हायरसेन्टर रेफर

स्वस्थ केंद्र पर घायल को लाते परिजन

बागपत, 2 दिसंबर (Crimes Of India) ।

बागपत कोतवाली शहर क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। जिसमे युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत को देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना बागपत नगर ईदगाह मोहल्ले की है। पीड़ित युवक समीर अपने काम से घर वापस लौट रहा था। तभी उसके पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने समीर के साथ मारपीट की और उसकी गर्दन पर वार किये। स्थानीय लोगों और Police ने घायल समीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। Police पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/girlfriend-shot-dead-by-boyfriend/"class="relpost-block-single" >

प्रेमिका की गोली मारकर प्रेमी ने की Murder

रोहड़ू में महिला से चिट्टा बरामद, केस दर्ज

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक

Leave a Comment

Read Next