
कोंडागांव , 5 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के थाना माकडी Police द्वारा पिता पर Murder के नीयत से जानलेवा हमला करने वाले आराेपित पुत्र संतुराम नेताम काे Arrested किया है। थाना माकडी Police ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109.127 (1) भान्यासं. कायम कर विवेचना में लिया गया है। थाना माकडी Police द्वारा त्वरित कार्रवाई कर विवेचना दौरान आरोपित संतुराम नेताम पिता काशीराम नेताम निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। अपराध स्वीकार करने से आज बुुधवार को Arrested कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
Police से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बैजनाथ नेताम पिता काशीराम नेताम (उम्र 24 वर्ष) निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई संतुराम नेताम आये दिन माता-पिता, भाई-बहन को शराब पीकर तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया, डण्डा को लेकर हमेशा डराता धमकाता रहता था। आज इसके पिता काशीराम नेताम बैल चराकर घर आये और चाय पीने के बाद सोने के लिए कंबल पकड़कर रिश्तेदार भांजा गुड्डू मरकाम के घर जा रहा था। उसी समय गुड्डू मरकाम के घर के पास रोककर इसका बड़ा भाई संतुराम नेताम अपने पास हाथ में रखे लकड़ी से काशीराम नेताम को जान से मार दूंगा कहकर Murder करने की नीयत से प्राण घातक हमला किया। जिससे आहत काशीराम के सिर पैर व हाथ में चॉट लगकर सिर से खून बह रहा है। जिसे देखकर पीड़ित का इलाज कराने के लिए गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी लाये।
आहत की चोट को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उचित इलाज हेतु जिला Hospital कोण्डागांव रिफर किया गया है। थाना माकडी Police द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आराेपित संतुराम नेताम काे Arrested किया है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम् प्रआर निर्मल मण्डावी मोनाराम मण्डावी आरक्षक राजू पानीग्राही बेनेदिक्त खलखो, गंगाराम मरकाम का योगदान रहा।
(Crimes Of India) / राकेश पांडे

