कोरबा: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या , आरोपित गिरफ्तार

Arrested  आरोपित

कोरबा/कटघोरा, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर Murder कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार, बरपाली निवासी चैतराम धनवार का अपनी पत्नी बंधन बाई धनवार से आए दिन विवाद होता रहता था। मंगलवार की रात भी इसी विवाद के दौरान गुस्से में आकर चैतराम ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और कटघोरा Police को सूचना दी। Police टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और आरोपित काे Arrested किया गया। शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है।

मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आज बुधवार काे बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह Murder की वजह सामने आई है। आरोपित के खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

—————

(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-took-action-against-black-glass-and-modified-two-wheelers/"class="relpost-block-single" >

Police ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

महिला का फंदे से लटका मिला शव

हिंसा में Police पर Firing और एसिड फेंकने वाला आरिफ Arrested , वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

Leave a Comment

Read Next