वकील चला रहा था सीजीएसटी चोरी का गैंग, 400 करोड़ की फर्जी इनवॉइस काटी, 73 करोड़ की धोखाधड़ी

वकील चला रहा था सीजीएसटी चोरी का गैंग, 400 करोड़ की फर्जी इनवॉइस काटी, 73 करोड़ की धोखाधड़ी

गाजियाबाद, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । सीजीएसटी गाजियाबाद आयुक्तालय के अधिकारियों ने एक बड़े फर्जी इनवॉइस रैकेट का पर्दाफाश किया है। जिसमें 410 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनवॉइस जारी किए गए थे। इस संगठित फर्जीवाड़े के जरिए 73.70 करोड़ का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया है।

सीजीएसटी के अधिकारियों के अनुसार उक्त कर-चोरी नेटवर्क को 40 से अधिक फर्जी फर्मों के माध्यम से चलाया जा रहा था, जिसे मुख्य आरोपित विनय सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पेशे से अधिवक्ता है। आरोपित ने व्यक्तियों के केवाइसी दस्तावेजों को जालसाजी/दुरुपयोग करके खुद को अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में गलत तरीके से पंजीकृत कर लिया था। वह सभी फर्जी फर्मों के जीएसजी पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल, टीडीएस पोर्टल तथा व्यक्तिगत ईमेल खातों के यूजरनेम, पासवर्ड, और ओटीपी अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर अकेले ही पूरा रैकेट चला रहा था।

विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर, सीजीएसटी गाजियाबाद के एंटी-इवैज़न प्रकोष्ठ ने कार्रवाई शुरू की, जिसमें यह उजागर हुआ कि आरोपी केवल फर्जी जीएसटी इनवॉइस जारी करने के उद्देश्य से, बिना किसी वस्तु या सेवा की वास्तविक आपूर्ति के, इन फर्जी कंपनियों का संचालन कर रहा था। यह पूरा जाल सरकारी राजस्व को चूना लगाने की एक सुनियोजित कोशिश थी, जिसके तहत 410 करोड़ के संरचित फर्जी लेन-देन के इनवॉइस बनाये गए और 73.70 करोड़ का फर्जी आईटीसी उपयोग किया गया।

आरोपित को पांच दिसंबर को सीजीएसटी एक्ट, 2017 की धारा 69 के तहत Arrested किया गया है। और उस पर धारा 132 के तहत दंडनीय अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। उसे न्यायिक हिरासत हेतु सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next