हत्या मामले में तीन दाेषियाें को आजीवन कारावास की सजा

प्रयागराज के सरायममरेज थाने की फोटो

प्रयागराज,27 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज में स्थित सराय ममरेज थाने की Police टीम की प्रभावी पैरवी के चलते एडीजे कक्ष संख्या 02 के न्यायाधीश ने गुरुवार को Murder मामले के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 20—20 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह Trial वर्ष 2020 में पीड़ित परिवार की तहरीर पर दर्ज किया गया था। यह जानकारी Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राम शिरोमणि पुत्र हीरालाल, लवकुश पुत्र देवीदीन और राजा उर्फ अमित पुत्र राम शिरोमणि के खिलाफ वर्ष 2020 में Murder का Trial दर्ज किया गया था।

उप्र Police विभाग द्वारा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत थानाध्यक्ष सराय ममरेज अतुल कुमार मिश्र, कोर्ट मोहर्रिर उप निरीक्षक शशिभान सिंह और पैरोकार मुख्य आरक्षी शशिकांत सिंह तथा अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राम कुमार सिंह ने Murder मामले की प्रभावी ढंग से पैरवी किया। परिणाम स्वरूप Murder मामले के तीनों आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध हो गया। जिला न्यायालय के एडीजे कक्ष संख्या 2 के न्यायाधीष ने गुरुवार को तीनों आरोपितों को आजीवन कारावास एवं 20—20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/big-action-on-hooliganism-in-baradari-ssp-tightens-screws-on-ministers-relatives/"class="relpost-block-single" >

बारादरी में गुंडागर्दी पर बड़ी कार्रवाई, मंत्री के रिश्तेदारों पर एसएसपी ने कसा शिकंजा

लखनऊ में लोगों को Police का डर दिखाकर टप्पेबाजी करने वाले दो टप्पेबाज Arrested

गैंगेस्टर मामले में फरार आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next