
हाथरस, 18 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हाथरस जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बा हसायन में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के पास मंगलवार काे सफाई कर्मियों को एक कपड़े में जिंदा कारतूस और खोखा मिला। सूचना पर पहुंची Police मामले की जांच में जुट गई।
सहपऊ थाना प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि नगर पंचायत के सफाई सुपरवाइजर विनीत कुमार बाल्मीकि के मुताबिक रोजाना की तरह आज सुबह कर्मचारी मूर्ति के पास सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक कपड़े में दो खोखा और आठ जिंदा कारतूस मिले हैं, जिसे Police को सौंपा दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि Police यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये कारतूस मूर्ति के पास किसने और किस मकसद से रखे हैं। इन अवैध कारतूसों को रखने वाले संदिग्धों का उद्देश्य क्या हैं इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए Police सीसीटीवी खंगाल रही है। ————–
(Crimes Of India) / मदन मोहन राना

