सोलर प्लांट लगाने के लिए फाइनेंस कंपनी से लिया लोन : 63.30 लाख का फ्रॉड

jodhpur

जोधपुर, 26 सितम्बर (Crimes Of India News) । शहर की एक निजी फाइनेंस कंपनी से गत वर्ष सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन लिया गया। लोन लेने वालों शातिरों ने ना तो सोलर प्लांट लगाया और ना ही किस्‍तें भरीं। निजी फाइनेंस कंपनी मैनेजर की तरफ से नामजद लोगों के खिलाफ अब धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी है। 63.30 लाख का लोन बताया जाता है।

सरदारपुरा Police ने बताया कि यूग्रो केपिटल के लीगल मैनेजर मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि गत साल 29 सितंबर को मनोज सिंह, स्पर्श, दिनेश आदि ने मिलकर यहां से सोलर प्लांट लगाने के लिए 63.30 लाख का लोन लिया था। लोन दिए जाने बाबत शर्तों का उल्लेख किया गया। मगर उक्त लोगों ने ना तो कहीं पर सोलर प्लांट लगाया और ना ही लोन की रकम वापिस चुकाई। बात करने पर हर बार टालमटोल जवाब देते रहे। आरोपितों ने रूपयों की बंदरबांट कर ली। सरदारपुरा Police ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/unidentified-body-found-in-wholesale-market-covered-with-two-blankets-suspicion-of-murder-due-to-injury-on-eye/"class="relpost-block-single" >

होलसेल मंडी में मिला अज्ञात का शव, दो कंबल ओढ़े था, आंख के ऊपर चोट से Murder का संदेह

बलरामपुर : इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़े से पत्नी की बेरहमी से Murder , आरोपित जेल दाख‍िल

लोगों को रौंदने वाले बेकाबू कार चालक रचित मध्यान Arrested

Leave a Comment

Read Next