
– Police कई एंगल से जांच में जुटी
मीरजापुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । संतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ददरी बाँध के पास बकरा खरीदने जा रहे दो युवकों से चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में साढ़े तीन लाख रुपये की लूट कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित की सूचना पर Police जांच में जुट गई है।
बनकी गांव निवासी शमसुद्दीन के बेटे अकीम अपने जीजा अक़ीम के साथ सुबह साढ़े तीन लाख रुपये लेकर हलिया क्षेत्र में बकरा खरीदने जा रहे थे। ददरी बांध के पास चार अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक पर पीछे बैठे अकीम की कनपटी पर तमंचा सटाकर बदमाशों ने पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपित दोनों को जबरन गाड़ी में बैठाकर करीब तीन से चार किलोमीटर दूर ले गए और वहां बैग छीनकर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने धमकी दी कि शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
पीड़ित के पिता ने दोपहर करीब 2 बजे संतनगर Police को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही Police सक्रिय हुई और मामले की तहकीकात शुरू की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि Police कार्रवाई के बजाय दोनों को थाने में बैठाए रही।
थानाध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना हलिया थाना क्षेत्र की हो सकती है, इस संबंध में हलिया Police को भी सूचित किया गया है। Police पीड़ितों के साथ मौके पर गई और कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

