
नोएडा, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना फेस-टू क्षेत्र में 28 नवंबर को प्रेमिका की गोली मारकर Murder के मामले में फरार चल रहे आराेपित प्रेमी काे Police ने शुक्रवार को Bihar के भोजपुर से Arrested कर लिया। आरोपित के पास से Murder में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी मिला है। शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर Murder की थी।
Police उपायुक्त द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को बताया कि अमरोहा जिले के आदमपुर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती सोनू नोएडा के याकूबपुर गांव में किराये पर रहती थी। उसकी जान-पहचान Bihar के आरा निवासी कृष्णा से थी। पूर्व में दोनों एक फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। बीते दिनाे कृष्णा ने प्रेमिका सोनू से शादी करने के लिए बोल रहा था, लेकिन वो राजी नहीं थी।
इसी वजह से उसने कृष्णा से बात भी करना बंद कर दिया। उसका फोन भी नहीं उठा रही थी। 28 नवंबर की रात कृष्णा सोनू से मिलने उसके कमरे पर पहुंचा, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। शादी के लिए सोनू के नहीं मानने पर कृष्णा ने गोली मारकर उसकी Murder कर दी। वारदात के बाद आरोपित Bihar भाग गया था। उसके बाद से Police उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एक सूचना के बाद Police ने आरोपित को Bihar से Arrested कर लिया है।
Police उपायुक्त ने बताया कि प्रेमिका की Murder में फरार आरोपित प्रेमी को Arrested कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
——————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

