लखनऊ: बंद मकानों में चोरी करने वाले 3 चाेर गिरफ्तार

Arrested  हुए चोर और Police  टीम

लखनऊ, 21 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियाव Police ने शुक्रवार काे बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन चाेराें काे Arrested कर लिय। इनके पास से Police काे 30 लाख रुपये के जेवर, 50 हजार रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली कार (यूपी 32 जेए 0909) बरामद कर ली।

मड़ियाव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने बताया कि थाना मड़ियाव की Police टीम भिठौली तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी में बंद मकानों में चोरी करने वाले आरोपी सीतापुर दिशा में जा रहे हैं। Police ने घेराबंदी कर कार समेत तीनाें चाेराें काे Arrested कर लिया। इनकी पहचान जीशान गाजी उर्फ छोटू (22), मो. अरशद (25) और रियाज (28) के रूप में हुई। तीनों बंद मकानों की रेकी कर ताला तोड़कर कीमती जेवर व नकदी चोरी करते थे।

थाना मड़ियाव प्रभारी ने बताया Arrested आरोपित कई दिनों से Police की निगरानी में थे। इनके कब्जे से मिली बरामदगी कई थानों में दर्ज मुकदमों से जुड़ी है। गैंग पूरी तरह सक्रिय था और चोरी का माल बेचकर जीवनशैली और शौक पूरे करते थे। इनका क्रिमिनल इतिहास भी विस्तृत है। तीनों पर मड़ियाव, अलीगंज, जानकीपुरम समेत कई थानों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। Police ने अभियुक्ताें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Related posts:

CRIMEsofindia.com/himachal-police-raids-121-places-in-one-day-huge-recovery-including-charas-and-chitta/"class="relpost-block-single" >

हिमाचल Police की एक दिन में 121 जगह छापेमारी, चरस–चिट्टा सहित भारी बरामदगी

विंध्यवासिनी मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

नकली सोने के नाव के साथ दो Arrested

Leave a Comment

Read Next