लखनऊ: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Rape  करने वाला आरोपित Arrested

लखनऊ, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना Police ने बुधवार को एक Criminal को Arrested किया है। उसने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ Rape किया।

थाना प्रभारी अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला ने दुबग्गा थाना में Trial दर्ज कराया था। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि श्रावास्ती जिले के भावलपुर गांव का रहने वाला इकरार खान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ Rape किया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। Police में शिकायत की बात कहने पर उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसका पैसा भी अपने पास रख लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला की ओर से दर्ज करायी गई तहरीर के आधार पर उपनिरीक्षक राकेश पटेल जांच कर रहे थे। बुधवार को उन्होंने Police टीम के साथ अभियुक्त को पावर हाउस चौक, पानी की टंकी के पास से Arrested कर लिया। Arrested अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।————–

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Leave a Comment

Read Next