लखनऊ: सौ रूपये को लेकर युवकों ने की थी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

पकड़े गए अभियुक्त और घटना का खुलासा करते Police  अधिकारी

लखनऊ, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके में सौ रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने साथी के साथ मिलकर युवक की Murder की थी। Police ने रविवार को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो लोगों को Arrested किया है। वहीं एक आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में Police टीम जुट गईं।

Police उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मूलरूप से अम्बेडकर नगर निवासी चंद्र भूषण उपाध्याय ने गाजीपुर थाना में बेटे शशि प्रकाश की Murder का Trial दर्ज कराया। Police मामले की जांच में जुट गई। रविवार दोपहर को एक सूचना पर Police अन्य टीमों के सहयोग से कामता बस अड्डे के पास से दो लोगों को Arrested किया। इनकी पहचान Police ने गोण्डा के खोड़ारे निवासी अखिलेश कुमार और आजमगढ़ निवासी प्रिंस यादव के रूप में की है।

Police उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्तों ने स्वीकारा कि मृतक शशि इन्दिरा नगर में किराए के मकान में रहता था। पकड़े गए अभियुक्त उसके दोस्त और रूम पार्टनर हैं। उसके अंडर में यह लोग पार्ट टाइम जॉब करते थे। शशि ने इन दोनों दोस्तों में किसी एक को जूते खरीदने के लिए आठ सौ रुपये दिए थे। सौ रुपये बाकी था, इसी को देने के लिए वह तीनों एक जगह एकत्र हुए थे। युवकों के साथ उसका विवाद हो गया तो उन दोनों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। वहां से सभी भाग गए । घायल को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में Police ने दो अभियुक्तों को Arrested कर जेल भेज दिया और तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next