बरड़िया ज्वैलर्स गोलीकांड का मुख्य आरोपित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में मास्टरमाइंड अजय।

धमतरी, 27 नवंबर (Crimes Of India) । बरड़िया ज्वैलर्स में हुए डकैती के प्रयास एवं गोलीकांड मामले में धमतरी Police को बड़ी सफलता मिली है। घटना का मुख्य फरार आरोपित अजय उर्फ गोलू भदौरिया ग्राम देहरा जिला भिंड मध्यप्रदेश को तीन राज्यों में लगातार पीछा करते हुए Arrested कर लिया गया। Police ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। इससे पहले इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपितों को Arrested कर जेल भेजा जा चुका है, जिससे पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। अजय उर्फ गोलू भदौरिया के खिलाफ पहले ही जिला भिंड (म.प्र.) के विभिन्न थानों में 2015 से 2024 तक 14 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं

धमतरी Police ने आज बताया है कि घटना के बाद अजय उर्फ गोलू भदौरिया लगातार ठिकाने बदलते हुए मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में छिपता रहा। पहचान छिपाने के लिए वह बार-बार मोबाइल बदलता रहा और मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से Police की गतिविधियों पर नजर रखता रहा। मुख्य आरोपित की तलाश के लिए धमतरी Police की दो विशेष टीमें गठित की गईं।पहली टीम : जिला भिंड (म.प्र.), दूसरी टीम : हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में संभावित ठिकानों की खोज के लिए।

तकनीकी इनपुट के आधार पर हरियाणा में दबिश दी गई, लेकिन आरोपित वहां से फरार होकर दिल्ली, फिर भोपाल, ग्वालियर और अंततः बालाघाट पहुंच गया। दोनों टीमों ने समन्वय बनाते हुए उसकी हर मूवमेंट को ट्रैक किया और बालाघाट में घेराबंदी कर उसे Arrested कर लिया। Arrested ी के दौरान आरोपित के पास से घटना में उपयोग की गई पिस्टल तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया। सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा आरोपित को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मालूम हो कि पूर्व में कुंवर सिंह भदौरिया — उम्र 31, निवासी इंगुरी, जिला भिंड, अमरपाल सिंह — उम्र 30, निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड Arrested हो चुके हैं। धमतरी एसपी परिहार ने टीमवर्क को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि सर्राफा संघ और चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा जताई गई चिंताओं को दूर करना धमतरी Police की प्राथमिकता थी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुर्दांत अपराधियों का धमतरी Police से बच पाना संभव नहीं, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।

(Crimes Of India) / रोशन सिन्हा

Leave a Comment

Read Next