
रायबरेली, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के रायबरेली जिले के चर्चित हरिओम Murder कांड में Police ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में मुख्य आरोपित को Arrested कर लिया है। घायल आरोपित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया गया है।
Police अधीक्षक यशवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि देर रात डलमऊ Police को सूचना मिली कि हरिओम Murder कांड का फरार मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि गंगा कटरी क्षेत्र में मौजूद है। सूचना आला अधिकारियों को दी गई। सूचना पर एसओजी टीम, डलमऊ थाना Police और ऊंचाहार Police ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर आरोपित ने Police पर Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें हरिओम Murder कांड के मुख्य आरोपित दीपक अग्रहरि के पैर में गोली लगी। Police ने उसे Arrested कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है। Police अधिकारियों के मुताबिक, दीपक अग्रहरि हरिओम की Murder का मुख्य साजिशकर्ता है, जिसकी तलाश Police कर रही थी। आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। Police यह पता कर रही है कि Murder में और कौन-कौन शामिल था। वारदात के पीछे की असल वजह क्या थी। फरार अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को चोर समझकर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हरिओम की लाठी-डंडे से पीट कर Murder कर दी थी। हरिओम फतेहपुर जनपद का रहने वाला है। मानसिक रूप से अस्वस्थ था। घटना वाले दिन हरिओम ऊंचाहार स्थित अपनी ससुराल जा रहा था, तभी ऊंचाहार के ईश्वरदास पुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे घेर लिया।उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अभी तक कुल 12 लोगों को Arrested किया गया है।
(Crimes Of India) / रजनीश पांडे

