मुठभेड़ में मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

मौके पर मौजूद Police

फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फिराेजाबाद जनपद में थाना उत्तर Police व एसओजी टीम ने बुधवार देर रात Historysheeter अनूप को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police टीम ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भेजा है।

अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार काे बताया कि बीती देर रात बेंदी की पुलिया के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियाें के कार से खड़े हाेने

की सूचना Police को मिली। इस जानकारी पर तत्काल थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय ने थाना Police व एसओजी टीम के साथ घेराबंदी की। Police को देखकर संदिग्धों ने टीम पर Firing कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया तथा एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आराेपित की पहचान Historysheeter अनूप पुत्र विद्याराम निवासी कंजाहार थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 चोरी की ईको कार बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित को उपचार के लिए जिला Hospital भिजवाया है और उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं इसके फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

————–

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-revealed-that-friend-was-murdered-due-to-business-rivalry/"class="relpost-block-single" >

व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते कर दी दोस्त की Murder , Police ने किया खुलासा

शेयर मार्केट के नाम पर ठगने वाला गुजरात से Arrested

सिरसा: दो तस्कर 13 किलोग्राम चूरापोस्त सहित Arrested

Leave a Comment

Read Next