
सिलीगुड़ी,18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । काली पूजा से पहले सिलीगुड़ी की इन्फॉर्मेंट ब्रांच (ईबी) की बड़ी कार्रवाई हुई है। ईबी ने शनिवार को फूलबाड़ी में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद ईबी अधिकारियों ने फूलबाड़ी के पूर्वधानतला इलाके में एक घर में छापेमारी किया। इस दौरान घर पर अवैध रूप से रखे गए प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा बरामद हुआ, जिसे ईबी अधिकारियों ने जब्त कर लिया।ईबी अधिकारियों को संदेह है कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में आपूर्ति के उद्देश्य से इन्हें रखा गया था। हालांकि, इस घटना में किसी को Arrested नहीं किया गया।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

