पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,

बरामद गुटखा

बांदा, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । यूपी के जनपद बांदा में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बदौसा थाना Police ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। Police टीम ने बोलेरो पिकअप वाहन से 21 बोरियों में भरा अपमिश्रित गुटखा बरामद करते हुए दो शातिर तस्करों को Arrested किया है। मौके से एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

अपर Police अधीक्षक शिवराज के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई सोमवार-मंगलवार की रात को की गई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुबरिया स्थित चतुर्वेदी ढाबा के पास चेकिंग के दौरान Police ने बोलेरो पिकअप को रोका। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अपमिश्रित सुपारी मिश्रित गुटखा बरामद हुआ।

सूचना पर मौके पर पहुँची खाद्य विभाग की टीम ने बरामद सामग्री का सैंपल लेकर परीक्षण हेतु भेजा है। Police ने मौके से वाहन को सीज करते हुए तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Arrested आरोपियों की पहचान देवकी रमन यादव उर्फ छंगू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम तरांव, थाना भरतकूप, जनपद चित्रकूट और संदीप गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र छोटा गुप्ता निवासी ग्राम दुबरिया, थाना बदौसा, जनपद बांदा के रूप में हुई है।

इस मामले में Police ने धारा 223(ख)/274/275 बीएनएस, धारा 59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत Trial दर्ज किया है। Arrested अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पूरे आपूर्ति नेटवर्क और उनके आपराधिक कनेक्शनों की पड़ताल की जा रही है।

Police अधीक्षक पलाश बंसल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अवैध गुटखा, नशे के पदार्थों की तस्करी और Criminal गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next