धर्मशाला में हिमाचल टूरिज्म के होटल में भीषण आग, भारी नुकसान

धर्मशाला, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित धौलाधार होटल में वीरवार रात को अचानक लगी भयंकर आग से होटल की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में होटल के रेस्तरां हॉल और रिसेप्शन सहित रसोईघर को भारी नुकसान हुआ है। गौर हो कि बीती रात आठ बजे के बाद निगम के धौलाधार होटल में पहले किचन एरिया में आग लगी और उसके बाद देखते ही देखते आग होटल के दूसरी जगह भी फैल गई। जिसमें रिसेप्शन एरिया से लेकर उपरी मंजिल के हाल तक आग ने भयंकर रूप इख्तियार कर लिया था। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पंहुची और करीब ढाई घन्टे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। उधर आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सूत्रों के अनुसार सिलेंडर में आग लगना भी कारण बताया जा रहा, जबकि किसी सिलेंडर के फटने की आधिकारिक सूचना अभी नहीं है।

आग लगने के होटल में भी अफरातफरी का माहौल बन गया होटल के कमरों में रहने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। वहीं, दमकल विभाग, Police विभाग, प्रशासन सहित पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न भी मौके पर पहुंचकर होटल की आग को काबू में पानी के लिए जुट गए थे। Police की ओर से भी सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया गया। वहीं, इस संबंध में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आग लगने की घटना की जांच की जाएगी।

गौर हो कि Assembly के शीतकालीन सत्र के चलते सरकार के कई अधिकारी भी इस होटल में ठहरे हुए थे। ऐसे में निगम के होटल में हुई घटना ने सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next