रोहडू के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई शिनाख्त

Crime logo

शिमला, 21 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के रोहडू उपमंडल के तहत चिडग़ांव थाना क्षेत्र में रोहल के जंगल से एक अज्ञात नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। Police को सूचना मिली थी कि ब्यांसू जंगल, रोहल में एक कंकाल पड़ा हुआ दिखा है। इस Police टीम मौके पर पहुंची और आसपास के स्थान का निरीक्षण किया।

तस्दीक के दौरान पाया गया कि यह कंकाल एक पुरुष का प्रतीत होता है। शव पर मिले कपड़ों से भी यह अंदेशा मजबूत हुआ कि कंकाल किसी पुरुष का है। Police ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके से किसी व्यक्ति के गुमशुदा होने की जानकारी नहीं दी। ऐसे में कंकाल की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

Police ने कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंकाल को Post Mortem तथा पहचान संबंधी जांच के लिए Hospital भेजा गया है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों और अन्य तथ्यों का पता चल पाएगा। Police पहचान को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी जानकारी जुटा रही है तथा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Police के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next