जंगल में मिला नर कंकाल

नींदड़—जंगल में मिला नर कंकाल

जयपुर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । हरमाडा थाना इलाके के नींदड़ जंगल के एक नाले में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और नर कंकाल को सवाई मानसिंह Hospital की मोर्चरी में रखवाया है। Police प्रथम दृष्टया जांच में नर कंकाल करीब एक महीने पुराना होना लग रहा है। फिलहाल Police मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि थाना इलाके में स्थित के नींदड़ में डोल का बाढ़ जंगल में नर कंकाल पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर Police टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। Police जांच के अनुसार नर कंकाल के पास शर्ट और पेंट पड़ी थी। देखने से कंकाल करीब एक महीने पुराना प्रतीत होता है। जिसके चलते शरीर पूरी तरह से सड़-गल गया। कुछ हिस्से को जानवरों ने भी नोच खाया है। Police ने कंकाल को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सवाई मानसिंह Hospital की मोर्चरी में भिजवाया है। Police का कहना है कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम की मदद से सबूत जुटाने के साथ ही मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next