नाहन, 17 नवंबर (Crimes Of India) । गुरु की नगरी पांवटा साहिब के देवी नगर क्षेत्र में सोमवार एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। हरियाणा निवासी शीशपाल पर अपनी लिव-इन पार्टनर माला देवी (निवासी Uttar Pradesh) की बेरहमी से Murder करने का आरोप है। वारदात की सूचना सुबह करीब 9:30 बजे Police को मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर Police मौके पर पहुंची तो कमरे के भीतर महिला का शव खून से सना हुआ मिला। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी घटना के बाद भागा नहीं और उसी कमरे में मौजूद मिला।
Police ने मौके पर ही Arrested कर लिया। फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पोंटा साहेब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने शराब के भारी नशे में कांच की बोतल महिला के सिर पर तोड़कर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसपी ने यह भी कहा कि दोनों लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन वे विवाहित थे या केवल साथ रह रहे थे—यह स्थिति पीड़ित परिवार के बयान और Post Mortem रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ अधिकारी स्थल निरीक्षण कर रहे हैं और Murder की पूरी घटनाक्रम कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
आरोपी की पहचान शीशपाल (हरियाणा निवासी) और मृतका की पहचान माला देवी (Uttar Pradesh) के रूप में की गई है।
—————
(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

