शराब पीने से मना करने पर बचपन के दोस्त की ईंट से वार कर हत्या करने वाला गिरफ्तार

शराब पीने से मना करने पर बचपन के दोस्त की ईंट से वार कर Murder  करने वाला Arrested

नोएडा, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना ईकोटेक -3 Police ने अपने बचपन के दोस्त की ईंट से वार कर Murder करने वाले आरोपित को बुधवार काे Arrested किया है। Police ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि आरोपित ने अपने बचपन के दोस्त की Murder इसलिए कि थी कि वह उसे शराब पीने से रोक रहा था।

Police उपायुक्त जोन तृतीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाला विक्रम पुत्र नागेंद्र ग्राम हबीबपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। उसका बचपन का दोस्त सौरभ पुत्र संजू सिंह भी उसके साथ यहां पर आकर रह रहा था। दोनों एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर की रात को सौरभ और विक्रम के बीच शराब पीने एवं खर्चे को लेकर झगड़ा हो गया। विक्रम ने सौरभ से कहा कि तुम शराब मत पिया करो, और पैसे भी कम खर्च करो। इस बात से क्रोधित सौरभ ने उसके साथ मारपीट की तथा वहां रखी ईंट से उसके सिर पर वार कर उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना में विक्रम की मौत हो गई।

विक्रम की Murder करने के बाद सौरभ किराए के मकान में ताला लगाकर, उसके शव को अंदर ही बंद करके अपने पैतृक गांव जनपद अलीगढ़ भाग गया। उसने वहां पर कई लोगों से कहा कि उसने विक्रम की Murder कर दी है। लोगों ने उसकी बात पर विश्वास नहीं किया। क्योंकि दोनों की दोस्ती को लेकर गांव में मिसाल दी जाती थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को हबीबपुर गांव में रहने वाले विक्रम के मकान मालिक ने Police को सूचना दी। मौके पर पहुंची Police ने जब विक्रम के घर का दरवाजा खोला तो उसका शव कमरे में पाया गया। उन्होंने बताया कि Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक विक्रम के भाई की शिकायत पर Police ने Murder की धारा में Trial दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आज Police ने दोस्त की Murder करने वाले सौरभ पुत्र संजू सिंह मूल निवासी जिरौली हीरा सिंह थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ को Arrested कर लिया है। इसके पास से Police ने Murder में प्रयुक्त ईंट भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि सौरब के शराब पीने की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी ने शादी के 6 महीने बाद ही उसे छोड़ दिया था।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next