देसी शराब की 24 पेटी के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कांगड़ा Police ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान Police ने एक इनोवा कार से 24 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है। Police ने कार ड्राइवर को Arrested कर लिया है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि Police चौकी लंज की टीम सलाड़ी लिंक रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक इनोवा कार को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार की डिक्की से अवैध शराब की खेप बरामद हुई। आरोपी की पहचान होशियार सिंह के रूप में हुई है, जो गांव बासा, डाकघर स्पेल, तहसील नगरोटा सूरियां, जिला कांगड़ा का निवासी है। उसे मौके पर ही Arrested कर लिया गया।

278 बोतल अवैध शराब जब्त

जब्त की गई शराब मार्का वीआरवी संतरा की 24 पेटियां थीं, जिनमें कल 278 बोतलें शामिल हैं। Police ने अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गई इनोवा कार को जब्त कर लिया है। आरोपी होशियार सिंह के खिलाफ Police थाना कांगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Police ने बताया कि नियमानुसार कानूनी कार्रवाई जारी है। जिला कांगड़ा Police ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए गश्त, ट्रैफिक चेकिंग और नाकाबंदी लगातार जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next