ज्वाली में मंडी का नशा तस्कर ढाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार

चरस के साथ Arrested  आरोपी।

धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर से ढाई किलो चरस बरामद की है। Police ने इस मामले में आरोपी को Arrested कर आगामी कार्यवाही की है। Police ने यह कार्यवाही थाना ज्वाली के अधीन 32 मील में नजदीक रैन शैल्टर के पास नांकाबदी के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी76-1375 (टाटा इंडिगो) में सवार भरम सिंह पुत्र चुरामणि निवासी टिक्कर डाकखाना बल्ह जिला मण्डी के कब्जे से 2 किलो 526 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना ज्वाली में NDPS ACT के अधीन मामला दर्ज करके आरोपी को Arrested किया गया है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य मे भी जिला Police नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-a-newborn-was-found-in-the-bushes-dogs-tore-off-one-of-his-hands-and-ate-it/"class="relpost-block-single" >

झाड़ियों में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने नोचकर खाया एक हाथ

देवी गीत पर अशोभनीय टिप्पणी मामला: मास्टरमाइंड सहित तीन इनामिया Arrested

सिरसा: लाखों की हेरोइन सहित तीन नशा तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next