धान क्रय केंद्र पर 10 हजार की रिश्वत लेते विपणन निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए विपणन निरीक्षक मनीष कुमार दुबे और प्राइवेट व्यक्ति अतुल गंगवार

बरेली, 24 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धान क्रय केंद्र, कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी में तैनात विपणन निरीक्षक मनीष कुमार दुबे को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested कर लिया। उनके साथ मौजूद प्राइवेट व्यक्ति अतुल गंगवार को भी टीम ने मौके से पकड़ लिया।

ग्राम मलकपुर निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सरकारी अनाज मंडी में धान की तौल के दौरान प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत का सत्यापन होते ही निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम ने घेराबंदी की और दोपहर 1:46 बजे दोनों आरोपियों को रुपए लेते ही पकड़ लिया।

ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा, “शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई। हमारी टीम ने तय योजना के अनुसार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर काम करते हुए भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

दोनों के खिलाफ थाना देवरनिया में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत Trial दर्ज कराया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बरेली मंडल का कोई भी पीड़ित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जारी मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकता है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next