फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पश्चिम बंगाल की युवती से की शादी, बलिया से गिरफ्तार

Police  के द्वारा Arrested  फर्जी आईपीएस अधिकारी सुधीर राम

बलिया, 7 नवंबर (Crimes Of India) । झांसा देकर युवती से शादी करने वाला फर्जी आईपीएस अधिकारी बलिया के दोकटी से Arrested किया गया है। Police ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड मांगी है।

दोकटी थाना के हृदयपुर का रहने वाला सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम ने खुद को 2021 बैच का राजस्थान कैडर का आईपीएस बताकर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली एक युवती से इसी साल दो मार्च को शादी कर ली थी। पत्नी को शक न हो, इसके लिए वह घर में अशोक चिन्ह व सफेद स्टार और Police की वर्दी भी रखता था, लेकिन शादी के थोड़े दिनों बाद युवती को जब शक हुआ तो उसने यह बात किसी को न बताने के लिए जान से मारने की धमकी दी। फर्जी आईपीएस सुधीर ने युवती को यह भी धमकाता था कि उसकी धोखाधड़ी व कूटरचना के सम्बन्ध में कोई कानूनी कार्रवाई करेगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। छह नवम्बर को पीड़िता की तरफ से दोकटी थाने में शिकायत की गई थी।

बैरिया के Police क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 319 (2), 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2), 352, 351 (3) के तहत Trial दर्ज किया गया था। इस मामले में वांछित फर्जी आईपीएस सुधीर कुमार राम शुक्रवार को वाजीदपुर ढाला के पास से Arrested किया गया। उसके पास से एक जोड़ी खाकी टेरिकाट की वर्दी, एक लैनर्याड, एक जोड़ी सफेद धातु का स्टार, एक जोड़ी सफेद धातु का अशोक स्तम्भ, एक आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड व एक टैबलेट बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि न्यायालय से फर्जी आईपीएस सुधीर राम को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Leave a Comment

Read Next