हमीरपुर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज़ में फोर व्हीलर और एक प्लाट देने का दबाव बनाने, मारपीट करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है। जिस पर Police ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी साधना देवी पुत्री उमाशंकर कुशवाहा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता ने बीते तीन साल पहले मौदहा के लैण्डमार्क प्लाजा से लगभग तीस लाख रुपये खर्च कर कबरई के झलकारी बाई नगर निवासी पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा के साथ विवाह किया था। लेकिन पति पवन कुमार, सास जानकी, ननद प्रीति और ससुर रामस्वरूप अतिरिक्त दहेज़ में फोर व्हीलर के लिए दस लाख रुपये और एक प्लाट की मांग कर उसके साथ मारपीट करते रहे। पीडिता ने अपने पति के किसी दूसरी महिला से अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। पीडिता की तहरीर पर Police ने चारों के विरुद्ध Trial दर्ज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर Trial लिखा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

