
बागपत, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । बागपत कस्बे के काजीपुरा मोहल्ले में एक विवाहिता का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर Murder का आरोप लगाते हुए Police से शिकायत की है। Police ने शव Post Mortem के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना बागपत कोतवाली शहर के काजीपुरा मोहल्ले की है। गुरुवार को 27 वर्षीय विवाहिता शहरीन का शव उसके ही घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। महिला के ससुराल पक्ष ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। शव को देखकर मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और उन्होंने ससुराल पक्ष पर ही Murder करने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। महिला के मायके वालों का आरोप था कि दहेज में कार की मांग की जा रही थी, महिला के साथ मारपीट भी होती थी। मेरठ जिले के खिलवाई गांव निवासी बिलाल जो शहरीन के भाई लगते हैं उन्होंने बताया 2018 में उसकी बहन शहरीन की शादी काजीपुरा के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में कार की मांग की। शहरीन के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। वह मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो चली थी। जिसको लेकर दो सप्ताह पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई, जिसमें समझौता कर दिया गया था। शहरीन के भाई ने बागपत कोतवाली Police से मामले की शिकायत कर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग उठाई है। बागपत Police ने शव Post Mortem के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल बागपत दीक्षित त्यागी का कहना है Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

