विवाहिता का कुर्सी पर मिला शव, ससुरालियाें पर हत्या का आराेप

मृतका फाइल फोटो

फिरोजाबाद, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले में थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक महिला का शव संदिग्धावस्था में कुर्सी पर मिला है। उसके गले पर निशान है। मृतका ने दो वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी। मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर Murder का आरोप लगाया है। Police घटना की जांच कर रही है।

क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के गांव बसई निवासी सपना (30) पत्नी सोनू कुशवाह का शव आज सुबह कुर्सी पर मिला। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना मिलते ही थानेदार अंजीश कुमार Police टीम के साथ मौके पर पहुंचे। Police ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है। इस जानकारी के मिलते ही मृतका के मायका पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए है, उन्हाेंने इसे आत्मMurder मानने से इनकार करते हुए भाई संजय सिंह ने बहनाेई सोनू और उसके परिवार पर मारपीट तथा Murder का आरोप लगाया है।

सीओ ने बताया कि भाई संजय सिंह का कहना कि उसकी बहन दलित जाति से थी तथा उसने दो वर्ष पूर्व सोनू कुशवाह से लव मैरिज की थी। Police ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बारीकी से जांच की है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला Hospital भेजा है। फिलहाल आत्मMurder और Murder दोनों पहलुओं से मामले की गहनता से Police जांच कर रही है।

—————-

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next