
बांदा, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई, जब 8–10 नकाबपोश बदमाशों ने एक ट्रक चालक पर Firing कर दी। गोली ट्रक के शीशे में धंस गई और बदमाशों ने फरसे से ट्रक में तोड़फोड़ भी की। जान बचाने के लिए चालक डेढ़ किलोमीटर तक भागकर बैरियर तक पहुंचा। हमले में उसके 40,000 रुपए भी रास्ते में गिर गए। Police जांच में जुट गई है।
ट्रक चालक वासुदेव पुत्र जगन्नाथ, निवासी भगवानपुरा (कुशीनगर), ने पैलानी थाना प्रभारी राजेश वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे वह जसपुरा स्थित मोरंग भंडारण में माल उतारकर खदान लौट रहा था। जैसे ही ट्रक तुर्री नाले के पास पहुंचा, एक शराब के नशे में व्यक्ति ने ट्रक रोकने का इशारा किया।
ट्रक रुकते ही अचानक 8 से 10 नकाबपोश बदमाश एक साथ निकल आए और चालक पर फायर झोंक दिया। गोली ट्रक के सामने के शीशे में जाकर धंस गई। इसके बाद बदमाशों ने फरसे से ट्रक के शीशे और बॉडी पर हमला किया और चालक को खींचकर नीचे उतार लिया।
अपनी जान बचाने के लिए वासुदेव खिड़की खोलकर किसी तरह ट्रक से कूदे और लगभग डेढ़ किलोमीटर भागते हुए जिला पंचायत बैरियर तक पहुंचे, जहां मौजूद कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। बैरियर कर्मचारियों ने तुरंत खदान में काम कर रहे आकाश को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 और थाना प्रभारी पैलानी को भी खबर की गई।
भागते समय वासुदेव की जेब में रखे 40,000 रुपए गिर गए।जिनमें चालक ने बताया कि उसने काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन रुपये नहीं मिले। हमले में उसे चोटें भी आई हैं।
खदान संचालक विकेश कुमार ने बताया कि सिर्फ दस दिन पहले भी ट्रक चालक पर इसी प्रकार की घटना हो चुकी है, जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई थी। अब दोबारा बदमाशों ने हमला दोहराया है।
थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा ने बुधवार को बताया कि सूचना मिलते ही रात में ही मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक से पूछताछ की गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में Trial दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमलावरों की Arrested ी के लिए टीम गठित कर दी गई है, और वे स्वयं भी निगरानी कर रहे हैं। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

