
बागपत, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बागपत जिले में शनिवार को मौलाना की पत्नी और दो बच्चों की Murder कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर शवों को Post Mortem भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिहरे Murder कांड की जानकारी पर Police अधीक्षक समेत तमाम Police अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Police अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि मूलरूप से जिले मुजफ्फरनगर के रहने वाले मौलाना इब्राहिम गांगनोली गांव की मस्जिद में नवाज पढ़ाते हैं। वह पत्नी इसराना (32), बेटियां सोफिया (5) और सौम्या (3) के साथ मस्जिद के ऊपर बने मकान में रहते थे। परिजनों से पता चला है कि मौलाना शनिवार को देवबंद में आयोजित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को देवबंद गए थे। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटियां अकेली थी। शनिवार को किसी ने इसराना और दोनों बेटियों को पीट—पीटकर मार डाला। दोपहर के वक्त कुरान पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चों ने कमरे में परिवार का शव रक्तरंजित देखकर मस्जिद में मौजूद अन्य लोगों को बताया। तिहरे Murder कांड की सूचना पाकर Police के अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गये। इधर, घटना की जानकारी पर इब्राहिम वापस घर को निकले।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाया है। शवों को Post Mortem भेजकर मामले की जांच की जा रही है। Murder के कारणों का पता लगाया जा रहा है इब्राहिम के आने पर सही जानकारी हो सकेगी। —————-
(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

