बिलाड़ा ट्रोमा सेंटर के चिकित्साधिकारी 3.70 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

jodhpur

सीएमएचओ के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, पीडि़त के भाई व मित्र को नौकरी पर लगाने के लिए मांगी रिश्वत

जोधपुर, 14 नवम्बर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने बिलाड़ा के राजकीय ट्रोमा सेंटर के चिकित्साधिकारी को 3.70 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। उनसे अग्रिम पूछताछ जारी है। कार्रवाई आज सुबह की गई। एसीबी द्वारा ट्रैप होने वाला चिकित्साधिकारी डॉक्टर बुधराज विश्रोई है।

ब्यूरों के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर इकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि डॉक्टर बुधराज बिश्नोई चिकित्साधिकारी राजकीय ट्रोमा सेन्टर बिलाडा जोधपुर द्वारा परिवादी के भाई को फार्मासिस्ट के पद के लिए नियुक्ति देने के लिए 3 लाख रुपये व दोस्त को सफाईकर्मी के पद के लिए नियुक्ति देने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपये तक सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डॉक्टर मोहनदान देथा के लिए मांग की जा रही है।

शिकायत पर एसीबी जोधपुर डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करते हुए डॉक्टर बुधराज बिश्नोई को 3. 70 लाख की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपित से पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/jind-accused-brother-in-law-arrested-for-conspiring-to-kill-betel-nut-to-grab-land/"class="relpost-block-single" >

जींद : जमीन हथियाने के लिए सुपारी दे साले की Murder का रचा षडय़ंत्र, आरोपित जीजा Arrested

कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र से मारपीट, एफआईआर दर्ज

अज्ञात व्यक्ति की Murder कर बदमाशों ने झाड़ियां में फेंका शव, जांच में जुटी Police

Leave a Comment

Read Next