सिरसा: नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर मेडिकल स्टोर सील

मेडिकल स्टोर को सील कर संचालक को नोटिस देते ड्रग इंस्पेक्टर।

सिरसा, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने मेडिकल नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के गांव धर्मपुरा में एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। सिंघपुरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने सोमवार को बताया कि Police को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धर्मपुरा में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेची जा रही है। जिस पर Police ने औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए जो कि नशे में प्रयुक्त होते हैं। उन्होंने बताया कि खुशी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि Police द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें Police का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां NDPS ACT में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अकसर नशे में प्रयोग हो रहा है। Police अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-missing-person-found-in-the-forest-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी Police

दुकान में घुसकर दुकानदार की Murder , चेहरे पर गहरे घाव के निशान

पालमपुर में चिट्टे के साथ एक Arrested

Leave a Comment

Read Next